नॉर्थ बंगाल का सफर अब आप नए अंदाज में कर सकते हैं जहां आप को विदेश में होने का एहसास होगा l न्यू जलपाईगुड़ी से अलीपुरद्वार तक #Vistadome #Train का आनंदमय सफर...
![]() |
www.hindispecial.com |
जैसा कि हम सभी जानते हैं पूर्वोत्तर भारत पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्त्व रखता है और यह बात सही भी है की यहां की खूबसूरती और वातावरण लाखों पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करता है ! वैसे तो पूरा पूर्वोत्तर भारत ही घूमने वालों के लिए स्वर्ग है, लेकिन उत्तर बंगाल अपनी खूबसूरती के लिए एक अलग स्थान रखता है, जिस वजह से लोग यहां घूमने आते रहते हैं ! उत्तर बंगाल मैं पर्यटकों के लिए मुख्य रूप से दार्जिलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, दूआर्स इत्यादि हिमालय की गोद एंव तराई में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहता है !
![]() |
Vistadome Train View NJP-Alipurdwar |
आइए इस कड़ी में hindispecial.com अपने पाठकों की सुविधा के लिए नार्थ बंगाल के प्रसिद्ध खूबसूरत जगहों में से एक दूआर्स की ट्रिप को एक नई अपडेट के साथ आसान बनाने की कोशिश कर रहा है ! हमें दूआर्स की ट्रिप को लेकर एक खुशखबरी बताने में बहुत खुशी हो रही है, पर्यटकों के लिए रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार ने पश्चिम बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी जंक्शन से अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच में Vistadome Tourist Special Train सेवा की शुरुआत की है ! अब आप सुंदर दूआर्स या उत्तरी कछार पहाड़ियों के माध्यम से कांच की छत वाली ट्रेन (Glass-Roofed Train) की सवारी का आनंद ले सकते हैं ! इस ट्रेन में बैठने के बाद आपको स्वीटजरलैंड के Glass-Roofed Glacier Express Train में बैठने जैसा एहसास होगा !
![]() |
New-Jalpaiguri to Alipurdwar Vistadime Luxury Train |
![]() |
Vistadome Train Luxurious Interior View |
यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) चलती है। यह न्यूजलपाईगुड़ी से सुबह 7:20 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 1 बजे अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंचा देती है, वहीं दूसरी ओर उसी दिन अलीपुरद्वार जंक्शन से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करती है और शाम 7:00 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचा देती है, जो दूआर्स हिल क्षेत्र के माध्यम से 169 किमी की दूरी तय करती है।